चलंत लोक अदालत में मिली कानूनी जानकारी

चाईबासा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम सिंहभूम के तत्वावधान में मंगलवार को चलंत लोक अदालत शुरू की गयी. प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. पहले दिन रथ सदर प्रखंड पहुंचा. यहां विधिक जागरुकता शिविर में लोगों को विभिन्न सरकारी योजना व कानून की जानकारी दी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 5:12 AM

चाईबासा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम सिंहभूम के तत्वावधान में मंगलवार को चलंत लोक अदालत शुरू की गयी.

प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. पहले दिन रथ सदर प्रखंड पहुंचा. यहां विधिक जागरुकता शिविर में लोगों को विभिन्न सरकारी योजना व कानून की जानकारी दी गयी. ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं पदाधिकारियों के समक्ष रखी.
मौके पर लोक अदालत के अध्यक्ष नोमान अली, सदस्य पी बनर्जी, अधिवक्ता बालाजी बारीक, पीएलवी बासंती गोप, सनातन तिरिया, पूजा गोप, बीडीओ मुकेश मछुवा उपस्थित थे. तीन मार्च को चक्रधरपुर, पांच को खुंटपानी, आठ को महिला कॉलेज, 9 को झींकपानी, दस को तांतनगर, 11 को टीआरटीसी गुईरा, 15 को मंझारी, 17 को कुमारडुंगी, 19 को पंचायत भवन करायकेला, 21 को जगन्नाथपुर, 23 को हाटगम्हरिया, 29 को मंगलाहाट, 30 को सदर प्रखंड व 31 को तांबो चौक में चलंत अदालत पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version