20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली: ट्रेनों में रेल पुलिस की होगी पैनी नजर

चक्रधरपुर : राजकीय रेल पुलिस के चक्रधरपुर अंचल कार्यालय में बुधवार को होली में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर रेलवे पुलिस की अपराध संगोष्ठी हुई, जिसकी अध्यक्षता रेल पुलिस निरीक्षक एनएन पांडेय ने की. श्री पांडेय ने कहा कि त्योहार में सुरक्षा से जुड़ी तमाम पहलुओं पर समीक्षा की गयी. रेल पुलिस की सक्रियता से कोई अपराधिक […]

चक्रधरपुर : राजकीय रेल पुलिस के चक्रधरपुर अंचल कार्यालय में बुधवार को होली में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर रेलवे पुलिस की अपराध संगोष्ठी हुई, जिसकी अध्यक्षता रेल पुलिस निरीक्षक एनएन पांडेय ने की. श्री पांडेय ने कहा कि त्योहार में सुरक्षा से जुड़ी तमाम पहलुओं पर समीक्षा की गयी.

रेल पुलिस की सक्रियता से कोई अपराधिक घटनाएं नहीं हुई है, आगे भी अपराध नहीं पनपे, इसकी रणनीति बनायी गयी. साथ ही लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि फरार अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है.
श्री पांडेय ने कहा कि होली में अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. इसके मद्देनजर ट्रेनों और स्टेशनों पर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि अापराधिक घटनाअों पर अंकुश लगाने के लिए जीआरपी और आरपीएफ तालमेल बनाकर चलें. इस मौके पर चक्रधरपुर जीआरपी प्रभारी विजय कुमार सिंह, डांगुवापोसी प्रभारी अनिल कुमार, चाईबासा प्रभारी श्री मिंज, राजखरसावां प्रभारी बद्री यादव, मनोहरपुर प्रभारी राम कुमार सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें