कराईकेला लैंपस. धान ले जा रहे तीन ट्रकों को किसानों ने रोका
पहले करें भुगतान फिर ले जायें धान कराईकेला लैंपस से करीब दस किसानों को अब तक धान का मूल्य नहीं मिला है. इससे किसानों में आक्रोश है. बंदगांव : कराईकेला लैंपस से गुरुवार को ले जाये जा रहे तीन ट्रक धान को किसानों ने बकाया राशि भुगतान की मांग करते हुए रोक दिया. कराईकेला के […]
पहले करें भुगतान फिर ले जायें धान
कराईकेला लैंपस से करीब दस किसानों को अब तक धान का मूल्य नहीं मिला है. इससे किसानों में आक्रोश है.
बंदगांव : कराईकेला लैंपस से गुरुवार को ले जाये जा रहे तीन ट्रक धान को किसानों ने बकाया राशि भुगतान की मांग करते हुए रोक दिया. कराईकेला के मुखिया राजेंद्र मेलगांडी एवं किसानों ने कहा कि पहले बकाया राशि का भुगतान करें, तभी धान ले जायें.
क्या है मामला : जानकारी के अनुसार कराईकेला लैंपस में सरकारी मूल्य पर किसानों से धान की खरीद की जाती है, किसान को धान का मूल्य बैंक के माध्यम से ऑनलाइन दिया जाता है.
कराईकेला लैंपस से करीब दस किसानों को अब तक धान का मूल्य नहीं मिला है. इससे किसानों में आक्रोश है. वहीं गुरुवार को एनसीएमएल कंपनी के चाईबासा निवासी विनोद बेहरा जब धान ले जाने के लिए तीन ट्रकों के साथ कराईकेला लैंपस पहुंचे, तो इसकी सूचना किसानों को मिली. इसके उपरांत मुखिया राजेंद्र मेलगांडी, उपमुखिया विनय कुमार महतो एवं वार्ड सदस्य तुलसी महतो के नेतृत्व में किसान कराईकेला लैंपस पहुंचे और ट्रकों पर लोड करा रहे धान को उतरवा दिया.