राउरकेला पहुंचे रेल राज्यमंत्री, किया नयी थर्ड रेल लाइन के निर्माण कार्य का शिलान्यास
बिमलगढ़ से अनकुल तक बिछेगी नयी रेल लाइन : मनोज सिन्हा चक्रधरपुर : राउरकेला में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि बिमलगढ़ से अनकुल तक नयी रेल लाइन बिछायी जायेगी. नयी लाइन के लिए सर्वे कार्य जारी है. अलगे पांच साल में नयी रेल लाइन परियोजना का काम पूरा कर लिया जायेगा. इस लाइन […]
बिमलगढ़ से अनकुल तक बिछेगी नयी रेल लाइन : मनोज सिन्हा
चक्रधरपुर : राउरकेला में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि बिमलगढ़ से अनकुल तक नयी रेल लाइन बिछायी जायेगी. नयी लाइन के लिए सर्वे कार्य जारी है. अलगे पांच साल में नयी रेल लाइन परियोजना का काम पूरा कर लिया जायेगा. इस लाइन के बन जाने से बंडामुंडा से भुवनेश्वर के बीच की दूरी घट जायेगी. यात्री आठ घंटे के बजाय चार घंटे में ही बंडामुंडा (डूमिरता) से भुवनेश्वर का सफर तय कर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि राउरकेला से झारसुगुड़ा तक थर्ड लाइन एवं बंडामुंडा से राउरकेला तक चौथी लाइन का काम शीघ्र आरंभ होगा. श्री सिन्हा ने कहा कि झारखंड व ओड़िशा क्षेत्र में रेल परियोजनाओं से जुड़ी कार्यों में तेजी आयेगी. इससे भविष्य में क्षेत्र के यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेंगी.
चक्रधरपुर. ऑल इंडिया रेलवे डायरेक्ट सीनियर सेक्शन इंजीनियर (डीएसएसइ) फेडरेशन के सदस्य शनिवार को राउरकेला हाउस में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से मिले. साथ ही तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा कर छठे व सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने की अपील की. सौंपे गये पत्र में कहा है कि भारतीय रेल में डायरेक्ट सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई)का पद ग्रुप डी कर्मचारी से भी भरा जा रहा है,
परंतु डायरेक्ट एसएसई (बी टेक व बीइ) समकक्ष डिग्रीधारियों को कोई भी पदोन्नति नहीं मिल रही. 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के अध्याय 11.40.50, 55, 83, 120 व 124 में दूसरे विभागों के रेल कर्मचारियों की मांगों को मान लिया गया. वहीं अध्याय 11.40.104 से 115 तक डायरेक्ट एसएसई की मांग है, इन्हें नहीं माना गया है. पत्र सौंपने वालों में फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह शामिल थे.