आहारबांध. तीन दिवसीय महारुद्र यज्ञ शरू
निकली कलश यात्रा बंदगांव : कराईकेला आहारबांध मंदिर परिसर में शनिवार को तीन दिवसीय महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ 108 कलश स्थापित कर किया गया. इसके पूर्व 108 महिलाओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ विजय नदी से कलश यात्रा निकाली गयी, जो विभिन्न गांवों से होते हुए मंदिर परिसर पहुंची. इसके उपरांत पंडित अनंतकृष्ण शस्त्री, उपाचार्य अशिवनी […]
निकली कलश यात्रा
बंदगांव : कराईकेला आहारबांध मंदिर परिसर में शनिवार को तीन दिवसीय महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ 108 कलश स्थापित कर किया गया. इसके पूर्व 108 महिलाओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ विजय नदी से कलश यात्रा निकाली गयी, जो विभिन्न गांवों से होते हुए मंदिर परिसर पहुंची. इसके उपरांत पंडित अनंतकृष्ण शस्त्री, उपाचार्य अशिवनी पाठक, पंडित पवित्र महाराज,
अंकीत सास्त्री एवं अविनाश शास्त्री के वैदिक मंत्रोचार के बीच महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ किया गया. आयोजन को बनाने में प्रफुल सारंगी, तुलशी महतो, नरेंद्र महतो, सुखलाल महतो, त्रिनाथ सारंगी, जितेंद्र महतो समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.