चक्रधरपुर. ट्रैक्टर ने बाइक को पीछे से मारी ठोकर
दुर्घटना में पूर्व सांसद के भाभी की गयी जान चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के घाघरा घाट व महुलपानी के बीच रविवार को ट्रैक्टर के धक्के से पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो के चचेरे भाई श्याम लाल महतो की पत्नी श्यामा महतो (40) की मौत हो गयी. वहीं मृतका का देवर संजीव महतो घायल हो गया. घटना […]
दुर्घटना में पूर्व सांसद के भाभी की गयी जान
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के घाघरा घाट व महुलपानी के बीच रविवार को ट्रैक्टर के धक्के से पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो के चचेरे भाई श्याम लाल महतो की पत्नी श्यामा महतो (40) की मौत हो गयी. वहीं मृतका का देवर संजीव महतो घायल हो गया. घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है. घटना के बाद ट्रैक्टर खेत में पलट गया, जबकि चालक फरार हो गया. घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गये. वहीं झामुमो जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो,
विधायक प्रतिनिधि रत्नाकर महतो पहुंचे. सूचना मिलने पर लगभग साढ़े पांच बजे चक्रधरपुर पुलिस पहुंची और शव ले गयी. संजीव महतो ने बताया कि वह बाइक (जेएच 06 बी 4727 ) से भाभी श्यामा महतो को सेताहाका गांव ले जा रहा था. वह बड़ाबांबो गोपालपुर गांव अपनी भाभी के मयके से आ रहा था. घाघरा घाट व महुलपानी के बीच ट्रैक्टर ने पीछे से जोरदार धक्का मारा. इससे वह काफी दूर फेंका गया. वहीं उसकी भाभी की मौत हो गयी. घटना के साथ ही ट्रैक्टर चालक फरार हो गया.