चक्रधरपुर के शराब भट्ठियों में आबकारी विभाग का छापा
100 लीटर शराब जब्त, संचालक फरार चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में अवैध महुआ शराब भट्ठियों में आबकारी विभाग ने बुधवार को छापामारी कर 100 लीटर शराब जब्त किया है. आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी अभियान रेलवे क्षेत्र के मालगोदाम, कुंभा टोली, कुदरी बाड़ी आदि स्थानों में की गयी. […]
100 लीटर शराब जब्त, संचालक फरार
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में अवैध महुआ शराब भट्ठियों में आबकारी विभाग ने बुधवार को छापामारी कर 100 लीटर शराब जब्त किया है. आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.
छापेमारी अभियान रेलवे क्षेत्र के मालगोदाम, कुंभा टोली, कुदरी बाड़ी आदि स्थानों में की गयी. इससे क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब भट्ठियों को संचालित करने वालों में हड़कंप मच गयी. कुदरीबाड़ी में आबकारी विभाग के पुलिसकर्मियों के पहुंचते ही, शराब भट्टी के संचालक फरार हो गये.वहीं भट्टी में शराब पीने वाले लोग भाग गये.
इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि लगातार अवैध शराब भट्ठियों में छापामारी की जा रही है. यह अभियान होली तक जारी रहेगा. चक्रधरपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सभी अवैध शराब भट्ठियों पर आबकारी विभाग की नजर है. कुदरीबाड़ी से लगभग 100 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है.