आरपीएफ की गिरफ्त में आरोपी

ट्रेन में बैठी महिला ने संदेह होने पर रेल पुलिस को दी जानकारी आरोपी मयूरभंज जिला (ओड़िशा) के धनसोला निवासी बच्चे परीक्षा देकर हॉस्टल के निकट तालाब में नहाने गए थे टोमका स्टेशन में आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे खैनी नहीं देने पर दुकानदार को चाकू मारी जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर थाना के दलपोसी गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 5:33 AM

ट्रेन में बैठी महिला ने संदेह होने पर रेल पुलिस को दी जानकारी

आरोपी मयूरभंज जिला (ओड़िशा) के धनसोला निवासी
बच्चे परीक्षा देकर हॉस्टल के निकट तालाब में नहाने गए थे
टोमका स्टेशन में आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
खैनी नहीं देने पर दुकानदार को चाकू मारी
जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर थाना के दलपोसी गांव में बंद दुकान खोलकर खैनी नहीं देने पर दुकानदार विपिन नायक (55) के गर्दन पर चार-पांच लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे की है. गंभीर हालत में विपिन को चंपुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के अनुसार गुरुवार की रात विपिन एक शादी समारोह से घर आया था. इसी दौरान गांव का रिंकू गागराई खैनी लेने के लिए दुकान खोलने की जिद करने लगा.
विपिन ने कहा-अभी थक गया हूं. सुबह दुकान खोलने पर खैनी दे दूंगा. इतने में रिंकू और उसके साथियों ने ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इसका विरोध करने के लिए विपिन ने जैसे ही दरवाजा खोला. रिंकू और उसके साथियों ने चाकू से गर्दन पर हमला कर दिया. इस संबंध में विपिन की पुत्री ने बताया है कि हमलावर पांच की संख्या में थे. घटना के बाद घर में रखी साइकिल भी सभी लेकर भाग गये. शुक्रवार की सुबह जगन्नाथपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की.

Next Article

Exit mobile version