चाईबासा : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में तीन साल की मासूम के साथ दुर्व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है. घटना नौ मार्च शाम की है. पीड़िता के पिता की शिकायत पर जगन्नाथपुर पुलिस ने गांव के ही एक नाबालिग के खिलाफ दुर्व्यवहार का मामला दर्ज किया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है.
शिकायत में मासूम के पिता ने बताया कि नौ मार्च की शाम करीब छह बजे गांव के ही एक 15 साल के नाबालिग ने उनकी बेटी को गोद में लेकर घुमाने ले गया था. रात साढ़े सात बजे वह उसे घर से कुछ दूरी पर छोड़ गया. बेटी रोते हुए घर पहुंची. रोने का कारण पूछने पर उसने घटना की जानकारी दी. घटना से गांव के मुंडा को अवगत कराते हुए शनिवार को थाने में इसकी शिकायत की गयी.

