बामबारी : एस्सार प्लांट में अयस्क में दबा शव मिला
बड़बिल : बामबारी थानांतर्गत एस्सार स्टील प्लांट के स्टोक यार्ड में लौह अयस्क के नीचे से सोमवार को अज्ञात शव बरामद किया गया. घटना रविवार देर रात की है. प्लांट में कार्यरत पेलोडर ऑपरेटर संतोष खटुवा यार्ड से लौह अयस्क निकाल कर प्लांट के फोनेल में डाल रहा था. इसी दौरान उसकी नजर अयस्क के […]
बड़बिल : बामबारी थानांतर्गत एस्सार स्टील प्लांट के स्टोक यार्ड में लौह अयस्क के नीचे से सोमवार को अज्ञात शव बरामद किया गया. घटना रविवार देर रात की है. प्लांट में कार्यरत पेलोडर ऑपरेटर संतोष खटुवा यार्ड से लौह अयस्क निकाल कर प्लांट के फोनेल में डाल रहा था.
इसी दौरान उसकी नजर अयस्क के नीचे दबे शव देखा. संतोष ने इसकी जानकारी प्लांट के सुरक्षा प्रमुख विजय सिंह को दी. विजय सिंह ने अज्ञात शव को जोड़ा टाटा स्टील अस्पताल भेज कर घटना की जानकारी बामबारी पुलिस को दी. सोमवार तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव देख कर अंदेशा लगाया जा रहा है कि वो डंपर का हेल्पर होगा.
पुलिस जांच में जुट गयी है. पता लगाने की कोशिश कर रही है की शव स्टोक यार्ड में कैसे पहुंची. पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि कहीं युवक की हत्या कर अयस्क के नीचे दबाया तो नहीं गया है. या किसी डंपर से लौह अयस्क में दब कर प्लांट में आया है.