चाकू से हमला का आरोपी गिरफ्तार
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर थाना के दलपोसी गांव में खैनी दुकानदार विपिन नायक पर चाकू से हमला मामले में आरोपी टिंकू गागराई को जगन्नाथपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. रात आठ बजे दुकान खोलकर खैनी नहीं देने पर 10 मार्च को टिंकु गागराई व अन्य ने विपिन पर चाकू से हमला कर दिया था. […]
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर थाना के दलपोसी गांव में खैनी दुकानदार विपिन नायक पर चाकू से हमला मामले में आरोपी टिंकू गागराई को जगन्नाथपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. रात आठ बजे दुकान खोलकर खैनी नहीं देने पर 10 मार्च को टिंकु गागराई व अन्य ने विपिन पर चाकू से हमला कर दिया था. दुकानदार के घर से चोरी की गयी साइकिल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.