वेदमंत्रों के गायन से भक्तिरस में डूबा क्षेत्र
मनोहरपुर : काली-कोकिला संगम तीर्थ विश्व कल्याण आश्रम पारलीपोष समीज में मंगलवार की सुबह प्रभातफेरी के पश्चात राम नाम की धुन से पूरा क्षेत्र भक्तिरस से सराबोर हो गया. शिविर के दूसरे दिन काशी बनारस श्री विद्या मठ से स्वामी श्री अभिमुक्ते स्वरानंद सरस्वती जी दंड़ी स्वामी का पर्दापण आश्रम में हुआ. विधिवत चरण पखार […]
मनोहरपुर : काली-कोकिला संगम तीर्थ विश्व कल्याण आश्रम पारलीपोष समीज में मंगलवार की सुबह प्रभातफेरी के पश्चात राम नाम की धुन से पूरा क्षेत्र भक्तिरस से सराबोर हो गया. शिविर के दूसरे दिन काशी बनारस श्री विद्या मठ से स्वामी श्री अभिमुक्ते स्वरानंद सरस्वती जी दंड़ी स्वामी का पर्दापण आश्रम में हुआ.
विधिवत चरण पखार कर दंड़ी स्वामी का पूजन अर्चना कर आश्रम में किया गया. दंड़ी स्वामी के अलावे गंगा औषधि बनारस के स्वामी सदाशिव ब्रहमेंद्र सरस्वती जी महाराज का आगमन भी आश्रम में हुआ.सभी का स्वागत आश्रम के प्रभारी स्वामी कैवल्यानंद जी के नेतृत्व में किया गया.