अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल, एक गंभीर
जैंतगढ़ : चंपुआ थाना अंतर्गत चंपुआ फॉरेस्ट ट्रेनिंग स्कूल के पास लूना और बाइक की सीधी टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. उसमें से एक राकेश प्रधान की गंभीर हालत देखते हुए क्योंझर रेफर कर दिया गया है. घटना मंगलवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे की है. जानकारी के अनुसार लूना सवार मुकेश प्रधान व […]
जैंतगढ़ : चंपुआ थाना अंतर्गत चंपुआ फॉरेस्ट ट्रेनिंग स्कूल के पास लूना और बाइक की सीधी टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. उसमें से एक राकेश प्रधान की गंभीर हालत देखते हुए क्योंझर रेफर कर दिया गया है. घटना मंगलवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे की है. जानकारी के अनुसार लूना सवार मुकेश प्रधान व उमाकांत बेहार बारिया थाने के परदीपोसी गांव से जगन्नाथपुर के कुचड़ा जा रहे थे. इसी बीच चंपुआ फॉरेस्ट स्कूल के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार राकेश प्रधान से सीधी टक्कर हो गयी. मुकेश प्रधान व उमाकांत दोनों को सिर पर गहरी चोट आयी है. मुकेश का पैर भी टूट गया है.
दोनों का इलाज चंपुआ अस्पताल में चल रहा है, जबकि राकेश को सिर, सीने व पैर में गंभीर चोट आने के कारण क्योंझर रेफर कर दिया गया है. वहीं एक अन्य बाइक दुर्घटना में चंपुआ थाना अंतर्गत सतहोडिया गांव निवासी बुधराम नायक घायल हो गया है. वह चंपुआ के धोड़ाडीह जा रहा था. इस दौरान कोदगडिया चौक के पास एक बैल अचानक सामने आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गिर गयी.