दुखद. एनएच-75 पर घटी घटना
दो बाइक िभड़े, चार घायल, एक गंभीर मंगलवार को हाटगम्हरिया समेत तीन अलग-अलग क्षेत्रों में घटी सड़क दुर्घटनाअों में आठ लोग घायल हो गये, जिसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया प्रखंड अंतर्गत एनएच 75 पर दो बाइकों की सीधी टक्कर में चार लोग घायल हो गये, जिसमें से एक सोमनाथ […]
दो बाइक िभड़े, चार घायल, एक गंभीर
मंगलवार को हाटगम्हरिया समेत तीन अलग-अलग क्षेत्रों में घटी सड़क दुर्घटनाअों में आठ लोग घायल हो गये, जिसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया प्रखंड अंतर्गत एनएच 75 पर दो बाइकों की सीधी टक्कर में चार लोग घायल हो गये, जिसमें से एक सोमनाथ गागाराई की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना मंगलवार शाम की है. घटना में एक बाइक (जेएच 06 ई0 8965) पर सोमनाथ गागराई सवार थे, जबकि सामने से आ रही दूसरे बाइक (ओडी 09 ई0 7123) पर दुधजोड़ी कमरसाई निवासी प्रकाश दास, हरिशंकर दास एवं पंकज दास सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीअो सोमनाथ बांकिरा और थाना प्रभारी अशोक कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे. सभी घायलों को देर शाम इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.