13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक बहाली होने तक सीबीसीएस लागू न हो

शिक्षा में गुणवत्ता पर विचार-विमर्श, ग्रामीण क्षेत्र तक शिक्षा का स्तर पहुंचाने का सुझाव चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय सभागार में बुधवार को आइक्यूएसी (इंटरनल क्यूलिटी एसुरेंस सेल) की पहली बैठक हुई. इसमें पांच एजेंडा पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान विवि में सीबीसीएस (चॉइस्ट बेस्ट क्रेडिट सिस्टम) शुरू करने से पहले सभी सदस्यों से राय […]

शिक्षा में गुणवत्ता पर विचार-विमर्श, ग्रामीण क्षेत्र तक शिक्षा का स्तर पहुंचाने का सुझाव

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय सभागार में बुधवार को आइक्यूएसी (इंटरनल क्यूलिटी एसुरेंस सेल) की पहली बैठक हुई. इसमें पांच एजेंडा पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान विवि में सीबीसीएस (चॉइस्ट बेस्ट क्रेडिट सिस्टम) शुरू करने से पहले सभी सदस्यों से राय मांगी गयी. सरकार की ओर से शिक्षकों की बहाली होने तक विवि में सेमिस्टर सिस्टम लागू नहीं करने का सुझाव दिया गया.
सेमिस्टर सिस्टम लागू होने से विवि व कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता घटने की समस्या उत्पन्न हो सकती है. हालांकि विवि प्रशासन कई बार जेपीएसी को पत्र लिखकर शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी की कमी से अवगत करा चुका है. कुलपति डॉ अरपीपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें पूर्व गृह सचिव सह केयू आइक्यूएसी सदस्य जेबी तुबिद ने कोल्हान में शिक्षा का स्तर बढ़ाने का सुझाव दिया. ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का स्तर आज भी दयनीय है.
इसे बढ़ाने का प्रयास सभी को आगे आकर करना होगा. शिक्षा के विद्वान प्रोफेसर यश पाल, प्रो करण सिंह और पानी बचाओ अभियान के सदस्य राजेंद्र सिंह को बुलाने का सुझाव दिया. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला मोहंती, साइंस डीन डॉ केसी डे, प्रो बीएम मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पानी, पॉलिटिकल साइंस विभागाध्यक्ष वीणा प्रियदर्शी, बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ किरण शुक्ला, एफओ सुधांशु कुमार, कुलसचिव डॉ एससी दास, डॉ आरएस दयाल व अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें