जराइकेला में अवैध खनन हो रहा, विभाग क्या कर रहा है

औचक छापेमारी कर एफआइआर करने का दिया आदेश चाईबासा : डीसी कार्यालय में बुधवार को उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने खनन विभाग के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में डीसी ने कहा- खनन विभाग राज्य में सही ढ़ंग से काम नहीं कर रहा है. अवैध खनन के खिलाफ औचक छापेमारी नहीं हो रही है. मुझे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 4:37 AM

औचक छापेमारी कर एफआइआर करने का दिया आदेश

चाईबासा : डीसी कार्यालय में बुधवार को उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने खनन विभाग के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में डीसी ने कहा- खनन विभाग राज्य में सही ढ़ंग से काम नहीं कर रहा है. अवैध खनन के खिलाफ औचक छापेमारी नहीं हो रही है. मुझे सूचना मिली है कि जराईकेला में अवैध खनन हो रहा है. डीसी ने जिला खान पदाधिकारी मदन मोहन सिंह से अवैध खनन निगरानी रखने का आदेश दिया. पुलिस बल के साथ छापेमारी कर अवैध खनन करने वाले को पकड़कर एफआइआर करने का आदेश दिया. मौके पर एडीसी जयकिशोर प्रसाद, खनन विभाग के कर्मचारी और अफसर आदि उपस्थित थे.
20 टन सफेद पत्थर जब्त
बैठक में जिला खान पदाधिकारी मदन मोहन सिंह ने बताया कि खनन विभाग ने 20 टन क्वार्ट्ज पत्थर (सफेद पत्थर) पकड़ा है. आठ मार्च को पांड्राशाली से ट्रक पर लादकर सफेद पत्थर चाईबासा की ओर लाया जा रहा था. सूचना मिलने पर खनन विभाग ने छापेमारी कर ट्रक समेत पत्थर को जब्त कर लिया है. इस मामले में ट्रक ड्राइवर और ट्रक पर पांड्राशाली थाना में मामला दर्ज किया है.
30 में से 24 पत्थर क्रशर बंद
खनन पदाधिकारी ने बताया कि 30 में से 24 पत्थर क्रशर बंद हैं. चल रहे छह क्रशर को कागजात पूरी तरह से विभाग प्राप्त है. डीसी को जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि 14 बालू घाटों में से 12 की नीलामी हो चुकी है. तीन बालू घाटों को क्लीयरेंस दी गया है.

Next Article

Exit mobile version