चाईबासा : चालक व उसके सहयोगी को पिस्तौल के नोक पर बंधक बनाकर चार युवकों ने सोमवार को स्कार्पियों (जेएच-05वाई/5506) लूट लिया. चारों लोग चाईबासा के गांधी मैदान से लगिया जाने के लिए स्कार्पियों को किराया पर बुक कराया था.
गांधी मैदान से रवाना होने के बाद पाताहातु में चालक राजेश दास ने अपने एक अन्य सहयोगी को भी साथ ले लिया. चाईबासा से लगभग 15 किलोमीटर दूर गजड़ा जंगल में लघुशंका के नाम पर युवकों ने गाड़ी रुकवाई.
इसके बाद चारों युवकों ने चालक राजेश दास व उसके दोस्त को पिस्तौल का भय दिखाकर अपने कब्जे में ले लिया. चारों युवक दिन भी उन्हें कब्जे में लेकर घुमते रहे. देर शाम सरायकेला बस स्टैंड के समीप मौका मिलते ही वे अपराधियों की चंगुल से निकल भागने में सफल रहे और वापस लौटकर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.
गजड़ा के सदर थाना अंतर्गत होने के कारण मुफ्फसिल पुलिस ने मामला वहां रेफर कर दिया है. चालक के बयान पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.