चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शाखा में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बैठक कर रेलकर्मचारियों के लंबित मांगों पर विचार- विमर्श किया. मंडल सचिव अरिंदम बोस ने कहा कि रेल यूनियन के दलाल ब्रह्मानंद में रेलकर्मियों की चिकित्सा आरंभ होने की भ्रमक प्रचार कर मांग को कमजोर करने की कोशिश कर रहे है. उन्होंने कहा कि संघ ने हृदय, किडनी, न्यूरो, बर्न जैसे इमरजेंसी मरीजों का टाटा ब्रह्मानंद रेफर करने का मांग की थी.
इस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके पाणि ने तत्काल कोटेशन देने का सकारात्मक आश्वासन दिया था. इसके बावजूद रेलकर्मियों की इमरजेंसी केस में प्रशासन की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जोनल अधिकारियों की सहमति लेकर डीआरएम कार्यालय परिसर में धरना- प्रदर्शन किया जायेगा. इस मौके पर अभिमन्यु सिंह, एसपी सिंह, अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.