नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का शुभारंभ

मनोहरपुर/आनंदपुर : काली-कोकिला संगम तीर्थ पारलीपोष में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में मोतियाबिंद रोगियों की जांच व ऑपरेशन का अस्पताल परिसर में शुभारंभ गुरुवार को किया गया. नागरिक स्वास्थ्य संघ के संयोजक माणिकचंद बागड़ी, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, ललित गेनरीवाल व नंदलाल रुंगटा की उपस्थिति में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का शुभारंभ किया गया. प्रथम दिन अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 5:58 AM

मनोहरपुर/आनंदपुर : काली-कोकिला संगम तीर्थ पारलीपोष में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में मोतियाबिंद रोगियों की जांच व ऑपरेशन का अस्पताल परिसर में शुभारंभ गुरुवार को किया गया. नागरिक स्वास्थ्य संघ के संयोजक माणिकचंद बागड़ी, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, ललित गेनरीवाल व नंदलाल रुंगटा की उपस्थिति में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का शुभारंभ किया गया. प्रथम दिन अस्पताल पहुंचने वाले मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों की जांच कर तथा उनका रजिस्ट्रेशन किया गया.

जेनरल फिजिशियन के रूप में डॉ राजकुमार कोठारी, डॉ दीपक सिंह, नर्स कृष्णा बोस, मालती मंडल, रुनकी सरकार, सुचित्रा पाल शिविर में योगदान दे रहे है. मौके पर नागरिक स्वास्थ्य संघ के संयोजक श्री बागड़ी ने बताया कि संघ विगत तीन दशकों से परमपूज्य जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती जी महाराज के आर्शीवाद व कृपा से ही शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में 14 मार्च से जांच कर दवा का वितरण किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version