17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 स्कूलों के विद्यार्थियों का होगा बुद्धि परीक्षण

चाईबासा : तीसरी और 8वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का बुद्धि परीक्षण होगा. जिले के 14 स्कूलों के विद्यार्थियों का बुद्धि का परीक्षण एनसीआरटीइ की टीम करेगी. बच्चों से उनकी दिनचर्या एवं आसपास के सामान्य घटनाअों पर आधारित सवाल पूछे जायेंगे. जवाब के अनुसार उनका आकलन किया जायेगा. परीक्षा परिणाम के बाद छात्र-छात्राओं के लिए अलग […]

चाईबासा : तीसरी और 8वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का बुद्धि परीक्षण होगा. जिले के 14 स्कूलों के विद्यार्थियों का बुद्धि का परीक्षण एनसीआरटीइ की टीम करेगी. बच्चों से उनकी दिनचर्या एवं आसपास के सामान्य घटनाअों पर आधारित सवाल पूछे जायेंगे. जवाब के अनुसार उनका आकलन किया जायेगा. परीक्षा परिणाम के बाद छात्र-छात्राओं के लिए अलग से रणनीति बनाकर शिक्षा दी जायेगी. बच्चों की बुद्धि का आकलन कर पूरे जिले के लिए शिक्षा रणनीति शिक्षा विभाग तैयार करेगा.

आकलन कर बनेगी जिले की शिक्षा रणनीति
इन स्कूलों के बच्चों का होगा बुद्धि परीक्षण
अपग्रेडेड एमएस लुपुंगगुटू, एमएस जुरीपदा दीप, एमएस कुदापी, एमएस पड़सा, एमएस बांसकट्टा, अपग्रेडेड हाई स्कूल लोंजो, मीडिल स्कूल एसपीजी मिशन गर्ल्स, एमएस लोवासाई, प्राथमिक स्कूल खंडा डोवर, कुर्सी मध्य विद्यालय, प्राइमरी स्कूल रूंघीकोचा, इडालबेड़ा, प्राइमरी स्कूल बुरूजल, केचाबायेपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें