तांतनगर के दो गांव में खनन इंस्पेक्टर ने की छापेमारी
चाईबासा : खनन विभाग के इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने गुरुवार को तांतनगर के उपुगुटू और चिटिमिटी में छापामारी कर करीब 18 हजार सीएफटी अवैध बालू जब्त किया. इस मामले में तांतनगर ओपी में तीन लोगों पर नामजद एफआइआर दर्ज किया गया है. उपुगुटू में लगभग 15 हजार सीएफटी बालू अवैध रूप से खनन कर रखा गया था.
वहीं चिटिमिटी में 33 सौ सीएफटी बालू अवैध रूप से खनन कर भंडारित किया गया था. उपुगुटू में जब्त बालू के मामले में गांव के ही मदन बिरूली तथा चिटिमिटी में शिवचरण गोप तथा बबलू गोप पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तांतनगर सीओ ने की थी शिकायत. तांतनगर सीओ अभिषेक कुमार ने खनन विभाग को पत्राचार कर अवैध बालू खनन की शिकायत की थी.
पत्र पर संज्ञान लेते हुए खनन विभाग द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी.
