जगन्नाथपुर : बाइक बचाने के चक्कर में यात्री वाहन पलटा, दो लोग घायल
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर-जैंतगढ़ मुख्य मार्ग स्थित एचपी गैस गोदाम के सामने एक यात्री वाहन (संख्या जे0एच 05बी0जे0 6171) गुरुवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी अनुसार सोमनाथ सिंकु (चालक) एवं उसका भतीजा सोमनाथ सिंकु सवार होकर तोडांगहातु गांव जा रहे थे, तभी एक बाइक को बचाने के […]
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर-जैंतगढ़ मुख्य मार्ग स्थित एचपी गैस गोदाम के सामने एक यात्री वाहन (संख्या जे0एच 05बी0जे0 6171) गुरुवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी अनुसार सोमनाथ सिंकु (चालक) एवं उसका भतीजा सोमनाथ सिंकु सवार होकर तोडांगहातु गांव जा रहे थे,
तभी एक बाइक को बचाने के क्रम में चालक सोमनाथ ने अपना संतुलन खो दिया, इस कारण वाहन अनियंत्रित हो पलट गया. सूचना पाकर थाना के एसआई दिलीप बास्की दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चालक सोमनाथ की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया.