हादसा. बांसपानी में रेल अोवरब्रिज से 40 फीट नीचे गिरा ट्रैक्टर
ड्राइवर की मौत, हेल्पर गंभीर ओवरब्रिज पार करने के दौरान ड्राइवर ने ट्रैक्टर पर से अपना नियंत्रण खो दिया और 40 फीट नीच रेल लाइन पर जा गिरा. बड़बिल : सीकेपी रेल मंडल के बांसपानी रेलवे स्टेशन निकट रेलवे ओवरब्रिज से अनियंत्रित ट्रैक्टर 40 फीट नीचे गिर गया, जिसमें चालक की मौके पर मौत हो […]
ड्राइवर की मौत, हेल्पर गंभीर
ओवरब्रिज पार करने के दौरान ड्राइवर ने ट्रैक्टर पर से अपना नियंत्रण खो दिया और 40 फीट नीच रेल लाइन पर जा गिरा.
बड़बिल : सीकेपी रेल मंडल के बांसपानी रेलवे स्टेशन निकट रेलवे ओवरब्रिज से अनियंत्रित ट्रैक्टर 40 फीट नीचे गिर गया, जिसमें चालक की मौके पर मौत हो गयी, जबकि खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर (ओडी 09 डी 9343) तेज रफ्तार से बंसपानी की तरफ जा रही थी.
बांसपानी टूल गेट निकट रेलवे ओवरब्रिज से गुजरने के दौरान ड्राइवर ने ट्रैक्टर पर से अपना नियंत्रण खो दिया और पुल की दाहीने तरफ 40 फीट नीच रेल लाइन पर जा गिर गया. नीचे गिरने से ट्रैक्टर और उसका डाला अलग अलग हो गये. घटना में चंपुआ के कोंकड़ापाट निवासी ड्राईवर संतोष पात्रो की मौके पर मौत हो गयी, जबकि हेल्पर करण कुमार दास का पैर टूट गया. दोनों को जोड़ा टाटा स्टील के अस्पताल लाया गया जहां, डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया.