profilePicture

खाटू श्याम बाबा के गीतों पर झूमे भक्त

पिल्लई हॉल में श्याम महोत्सव का दूसरा दिनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 6:40 AM

पिल्लई हॉल में श्याम महोत्सव का दूसरा दिन

चाईबासा : आना खाटू श्याम हमारे मन मंदिर में, पाप को हटाना प्रभु क्रोध को हटाना,सत्य की पौध लगाना हमारे मन मंदिर में आदि भजनों ने श्याम खाटू के भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया. मौका था फाल्गुन माह के श्याम महोत्सव के अवसर पर आयोजित भजन संध्या का. इसमें कोलकाता से आये जयशंकर चौधरी एवं वाराणसी से आयी पुष्पा बनर्जी ने कृष्ण के भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया. भजन संध्या का देर शाम पिल्लई हॉल परिसर में एसडीओ राकेश कुमार दुबे, उद्योगपति नंदलाल रूंगटा, बनवारीलाल नेवटिया ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.
इससे पूर्व महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को श्याम मंदिर में समाजसेवी सह उद्योगपति बनवारी लाल नेवटिया ने अखंड ज्योत जलायी. सुबह मंदिर में खाटू श्याम बाबा की पूजा-अर्चना में मुकुंद रूंगटा व कई गणमान्य शामिल हुए. खाटू श्याम बाबा के मुख्य आसन के दोनों ओर गणेश और बजरंग बली के प्रतिरूप को रखा गया था. महोत्सव में शहर के हर मुख्य चौक पर तोरण द्वार लगाया गया है. भजन संध्या के अंत में फूलों की होली खेली गयी. मौके पर श्याम प्रचार मंडल के संरक्षक मुकुंद रूंगटा, संस्थापक हरिप्रकाश श्यामपुरिया, अध्यक्ष राजकुमार चिरानिया, पूर्व अध्यक्ष राजा वर्मा, दिलीप अग्रवाल, गौरीशंकर चिरानिया, शिवचरण अग्रवाल, प्रचार मंडल के सदस्य शंकर लोधा, अनिल मुरारका, अरुण गोयल, श्याम गोयंका, रमेश खिरवाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version