सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक गंभीर
बंदगांव : बंदगांव थाना अंतर्गत माटागड़ा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में अड़की थाना के कुड़ाइ गांव निवासी कुंवर बोदरा (27) की मौत हो गयी. घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है. कुंवर बोदरा के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में कई गंभीर चोटें लगी थीं, जिस कारण घटना स्थल पर ही उसकी […]
बंदगांव : बंदगांव थाना अंतर्गत माटागड़ा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में अड़की थाना के कुड़ाइ गांव निवासी कुंवर बोदरा (27) की मौत हो गयी. घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है. कुंवर बोदरा के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में कई गंभीर चोटें लगी थीं, जिस कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं उसके साथी कुचाई थाना के गाडीकड़ा गांव निवासी मार्टिन सोय गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी पर पहुंचे बंदगांव थाना प्रभारी सतवीर सिंह ने घटना स्थाल का जायजा लिया.
साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल मार्टिन को बंदगांव स्वास्थ्य केंद्र लया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए खुंटी रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मृतक कुंवर बोदरा दूसरे की बाइक लेकर कोचांग से बंदगांव आ रहा था. इसी दौरान दुर्घटना हो गयी.