होली. 13 चौक-चौराहों पर पुलिस रहेगी तैनात
हुड़दंगियों पर रहेगी नजर संवेदनशील इलाकों में गश्ती करेगी पुलिस चाईबासा : चाईबासा में होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. हुड़दंगियों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. सुरक्षा के मद्देजर पुलिस ने शहर में 13 चौक-चौराहों को चिह्नित किया है. यहां चार-चार पुलिस बल तैनात रहेंगे. इन स्थलों पर 21 मार्च की दोपहर […]
हुड़दंगियों पर रहेगी नजर
संवेदनशील इलाकों में गश्ती करेगी पुलिस
चाईबासा : चाईबासा में होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. हुड़दंगियों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. सुरक्षा के मद्देजर पुलिस ने शहर में 13 चौक-चौराहों को चिह्नित किया है. यहां चार-चार पुलिस बल तैनात रहेंगे. इन स्थलों पर 21 मार्च की दोपहर दो बजे से 24 मार्च की रात दस बजे पुलिस तैनात रहेगी. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगी. जवान बाइक से भी पेट्रोलिंग करेंगे.
चाईबासा के छह स्थल संवेदनशील : जिला प्रशासन ने चाईबासा के छह स्थलों को संवेदनशील चिह्नित किया है. इसमें बड़ी बाजार, बरकंदाज टोली, पुलहातु, सेनटोला, कुम्हारटोली व संत जेवियर्स स्कूल गिरजाघर शामिल है.
इन बातों पर पुलिस देगी जोर :होली में सूचनाओं का संग्रह, अफवाहों को रोकने, स्थानीय लोगों से संपर्क रखने, समय पर खैरियत प्रतिवेदन का प्रेषण करने, होली नहीं खेलने वाले लोगों के साथ होली न खेलने के लिए गणमान्य व्यक्तियों के साथ लोगों को समझाने, क्षेत्र में आये नये व्यक्ति की गतिविधियों पर निगरानी रखने को कहा गया है.
होलिका दहन 22 मार्च को :होलिका दहन 22 मार्च को मनाया जायेगा. जबकि 23 व 24 मार्च को होली खेली जायेगी. एसपी ने थानेदारों को विवाद की स्थिति को लेकर चेताया है. होलिका दहन के मद्देनजर भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है. विवादित स्थलों पर होलिका दहन के लिए उपायुक्त ने सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं.