चक्रधरपुर. दिव्यांग बच्चों की एक दिवसीय कार्यशाला में बोले एसडीओ

खुद को कमजोर न समझें दिव्यां... दिव्यांग बच्चों को प्रेरित करने के लिए पोड़ाहाट स्टेडियम में बाल विकास परियोजना कार्यालय व सृजन महिला विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. चक्रधरपुर : दिव्यांग अपने आप को कमजोर ना समझें. सभी भगवान के बनाये हुए हैं. उक्त बातें एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 6:01 AM

खुद को कमजोर न समझें दिव्यां

दिव्यांग बच्चों को प्रेरित करने के लिए पोड़ाहाट स्टेडियम में बाल विकास परियोजना कार्यालय व सृजन महिला विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी.
चक्रधरपुर : दिव्यांग अपने आप को कमजोर ना समझें. सभी भगवान के बनाये हुए हैं. उक्त बातें एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता ने कही. वे सोमवार को दिव्यांग बच्चों को प्रेरित करने के लिए आयोजित कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. एसडीओ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों में उत्साह बढ़ता है.
कार्यशाला में बच्चों के बीच दौड़, नृत्य व चित्रांकन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यशाला में बतौर विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ इंदु प्रभा खलको उपस्थित थी. कार्यशाला को सफल बनाने में शीला चटर्जी, मार्टीन मुर्मू, गणेश चंद्र पाल, राजेश तिवारी आदि का सराहनीय योगदान रहा.
प्रतियोगिता के विजेता बच्चे: जलेबी रेस में रवि लामाय, सोना, सिलांती सामाड,
चित्रांकन प्रतियोगिता में गुरुदेव मोहांती, मदन बोदरा, गंगा बोदरा, मोहन बोदरा, बागुन बानसिंह, नृत्य प्रतियोगिता में डोकोर सुरीन, विजय सिंह बोदरा, बसंत सोय, संगीत प्रतियोगिता में रौशन होनहागा, अमित भगेरिया, प्रीति माझी, मो जफर, बालक दौड़ प्रतियोगिता में सालूका कोड़ा, राजा तैयसूम, विवेक तांती, बैलून फोड़ प्रतियोगिता में रवि लामाय, कृष्णा मिंज, लखींद्र तांती, बालिका दौड़ प्रतियोगिता में रिया पुर्ति, पूनम तांती, गांगी होनहागा आदि को पुरस्कृत किया गया.