चाईबासा : गीतिलपी चेक पोस्ट का चौड़ीकरण किया जायेगा. कम जगह होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उक्त बातें कोल्हान आयुक्त अरुण ने कहीं. उन्होंने कहा कि जल्द निरीक्षण कर इस पर विचार-विमर्श किया जायेगा. वहीं जोड़ा तालाब में गंदा पानी गिरने से रोका जायेगा.
बीडीओ ने जोड़ा तालाब का किया निरीक्षण
सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने सोमवार को जोड़ा तालाब पहुंच निरीक्षण किया. इसके बाद सामने लगी दुकानों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया. दुकानदारों ने शुक्रवार तक अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही. जोड़ा तालाब को सौंदर्यीकरण के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है.
