घाघरी गांव के पास हुआ हादसा, मागे पर्व मना कर लौट रहा था परिवार
ईंट से जा टकरायी बाइक बच्चे की मौत, तीन घायल चाईबासा : मुफ्फसिल थाना के घाघरी गांव के पास सड़क किनारे रखे ईंट से टकराने से बाइक सवार अभिषेक लागुरी(10) की मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहे अभिषेक के मामा सालुका हेंब्रम, पिता अजित लागुरी व मां मालती लागुरी घायल हो गये. घायलों में […]
ईंट से जा टकरायी बाइक बच्चे की मौत, तीन घायल
चाईबासा : मुफ्फसिल थाना के घाघरी गांव के पास सड़क किनारे रखे ईंट से टकराने से बाइक सवार अभिषेक लागुरी(10) की मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहे अभिषेक के मामा सालुका हेंब्रम, पिता अजित लागुरी व मां मालती लागुरी घायल हो गये. घायलों में सालुका हेंब्रम व अजित लागुरी की हालत गंभीर है. सूचना के मुताबिक जगन्नाथपुर के मासाबिला गांव निवासी मागे पर्व मनाने के लिए गोटाई गांव गये थे.
वहां से सभी एक बाइक पर शाम सात बजे घर लौट रहे थे. इस दौरान घाघरी गांव के पास सड़क किनारे रखे ईंट से इनकी बाइक जा टकरायी. इससे बाइक की टंकी पर बैठे अभिषेक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि अन्य को गंभीर चोट आयी हैं.
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने वाहन की व्यवस्था कर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. मुफ्फिसल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है.