आगे निकलने की होड़ में चली गयी जान
चाईबासा : गितिलपी ढाबा के पास मंगलवार सुबह ट्रेलर की चपेट में आ जाने के कारण बड़ी बाजार निवासी अकरम शेख(28) की मौत हो गयी. राजमिस्त्री का काम करने वाला अकरम पश्चिम बंगला के मुर्शिदाबाद का मूल निवासी था. वह सुबह लगभग दस बजे अपनी बाइक (जेएच06सी 8896) से चाईबासा की ओर आ रहा था. […]
चाईबासा : गितिलपी ढाबा के पास मंगलवार सुबह ट्रेलर की चपेट में आ जाने के कारण बड़ी बाजार निवासी अकरम शेख(28) की मौत हो गयी. राजमिस्त्री का काम करने वाला अकरम पश्चिम बंगला के मुर्शिदाबाद का मूल निवासी था. वह सुबह लगभग दस बजे अपनी बाइक (जेएच06सी 8896) से चाईबासा की ओर आ रहा था.
गितिलपी ढाबा के पास ओवरटेक करते के दौरान वह ट्रेलर के नीचे आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पोस्ट मार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.