आग तापने में झुलसी महिला, गंभीर
चाईबासा : आग तापने के दौरान मंगलवार सुबह तांतनगर प्रखंड के कोकचो निवासी रीता देवी (35) गंभीर रूप से झुलस गयी. सुबह आग तापने के कारण उसके कपड़ों ने आग लग गयी थी. उसके शरीर का 50 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है.
चाईबासा : आग तापने के दौरान मंगलवार सुबह तांतनगर प्रखंड के कोकचो निवासी रीता देवी (35) गंभीर रूप से झुलस गयी. सुबह आग तापने के कारण उसके कपड़ों ने आग लग गयी थी. उसके शरीर का 50 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है.