भक्तों ने निकाली साईं पालकी यात्रा, लगा भंडारा

चक्रधरपुर : साईं की भक्तिमय स्वरलहरियों से पुरानी बस्ती क्षेत्र शनिवार को गुंजायमान रहा. श्रद्धा-सबुरी और आस्था के लिए महिलाओं व पुरुषों की भीड़ साईं भंडारा में उमड़ी. सुबह ब्रह्ममुहूर्त में बाबा का शाही मंगल स्नान कराया गया. इसके बाद श्रृंगार दर्शन कर भक्तों ने भोग-आरती का लाभ लिया. महाआरती में जगन्नाथ संस्कृति पुरानीबस्ती के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 5:59 AM

चक्रधरपुर : साईं की भक्तिमय स्वरलहरियों से पुरानी बस्ती क्षेत्र शनिवार को गुंजायमान रहा. श्रद्धा-सबुरी और आस्था के लिए महिलाओं व पुरुषों की भीड़ साईं भंडारा में उमड़ी. सुबह ब्रह्ममुहूर्त में बाबा का शाही मंगल स्नान कराया गया. इसके बाद श्रृंगार दर्शन कर भक्तों ने भोग-आरती का लाभ लिया.

महाआरती में जगन्नाथ संस्कृति पुरानीबस्ती के सपन षाड़ंगी, अंजना षाड़ंगी, मिता षाड़ंगी, निना षाड़ंगी, वीणा षाड़ंगी, शताब्दी पोंडा सहित अन्य भक्त शामिल हुए. आरती खत्म होने के बाद साईं के जय-जयकार से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. भंडारा को सफल बनाने में वार्ड पार्षद दिनेश जेना, संजय षाड़ंगी, गुड्डा त्रिपाठी, असीम षाड़ंगी, राजा षाड़ंगी, पिंटू मोदक, शंभु मोहांती, अमीत कुमार, रूबी लायक, सारीका साहु, मुस्कान साहु, पूर्णिमा कुमारी, पायल साहु, सोनी गोप, बिणा गोर समेत अन्य ने योगदान दिया.

भजन संध्या का आयोजन : 8वें साईं भंडारा के अवसर पर संध्या पांच बजे भक्तों ने साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाल कर पूरे शहर का भ्रमण किया. पालकी यात्रा पुरानीबस्ती स्थित ओड़िया मध्य विद्यालय से निकल कर गुंड़िचा मंदिर, थाना रोड, चेकनाका, मेन रोड, शहीद भगत सिंह चौक, पुरानी रांची रोड, शीतला मंदिर, साईं मंदिर, बाटा रोड, पवन चौक, राजबाड़ी रोड होते हुए पुन: भंडारे स्थल पर पहुंची. संध्या 7 बजे भजन संध्या का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version