खुलासा. ईंट भट्ठा मालिक हत्याकांड का मामला
पीएलएफआइ ने ली हत्या की जिम्मेवारी चक्रधरपुर : चक्रधरपुर केरा बाइपीड़ गांव निवासी ईंट भट्ठा मालिक गोलक प्रधान की हत्या की जिम्मेवारी पीएलएफआइ संगठन ने ली है. पीएलएफआइ के जोनल कमांडर सनिचरा सुरीन ने मीडिया को दूरभाष पर जानकारी देते हुए हत्याकांड की जिम्मेवारी ली है. जोनल कमांडर सनिचरा सुरीन के मुताबिक एरिया कमांडर अजय […]
पीएलएफआइ ने ली हत्या की जिम्मेवारी
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर केरा बाइपीड़ गांव निवासी ईंट भट्ठा मालिक गोलक प्रधान की हत्या की जिम्मेवारी पीएलएफआइ संगठन ने ली है. पीएलएफआइ के जोनल कमांडर सनिचरा सुरीन ने मीडिया को दूरभाष पर जानकारी देते हुए हत्याकांड की जिम्मेवारी ली है. जोनल कमांडर सनिचरा सुरीन के मुताबिक एरिया कमांडर अजय मुंडा की अगुवाई में उक्त घटना को अंजाम दिया गया. कहा कि मृतक प्रधान पुलिस का मुखबीर था तथा संगठन के विरुद्ध काम करता था.
इसलिए गोलक को मौत की सजा सुनायी गयी.
ईंट भट्ठा मालिकों में भय का माहौल : 25 मार्च की देर शाम गोलक प्रधान की हत्या के बाद क्षेत्र के अन्य ईंट भट्ठा मालिकों में भय का माहौल है. गोलक प्रधान हत्याकांड को लेवी से जोड़ कर देखा जा रहा है. सभी ईंट भट्ठी ग्रामीण क्षेत्र में संचालित हैं. एसपी एस माइकल राज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ईंट भट्ठी मालिकों के साथ जल्द ही बैठक की जायेगी. पीएलएफआई संगठन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी.