चक्रधरपुर के दो घरों में चोरी

नशीला स्प्रे छिड़क कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम चक्रधरपुर : नशीले स्प्रे छिड़क कर अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात चक्रधरपुर के दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने टाउन काली मंदिर के समीप पवन कुमार केजरीवाल के घर से 36 हजार रुपये व 12 हजार रुपये की एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 6:28 AM

नशीला स्प्रे छिड़क कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम

चक्रधरपुर : नशीले स्प्रे छिड़क कर अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात चक्रधरपुर के दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने टाउन काली मंदिर के समीप पवन कुमार केजरीवाल के घर से 36 हजार रुपये व 12 हजार रुपये की एक मोबाइल चोरी कर ली.
उक्त जानकारी घरवालों को तब हुई जब चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. श्री केजरीवाल के मुताबिक चोरों ने छत के दरवाजे से हो कर घर में प्रवेश किया.
इसके बाद घर में सोये परिवार के सदस्य पर नशीला स्प्रे छिड़क कर बेहोश कर दिया. जब पूरी तरह बेहोश हो जाने के बाद पेंट के जेब से नगद 36 हजार रुपये व 12 हजार रुपये की एक मोबाइल लेकर फरार हो गये. नशा उतरते ही चोरी की घटना के संदर्भ में वह परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी दी. चोरों ने पड़ोस के सामु केजरीवाल के घर पर रखे स्कूटी लेकर भागने लगे. इसकी भनक लोगों को हुयी तो चोरों को खदेड़ा. इससे चोर करीब सौ मीटर दूरी पर स्कूटी छोड़ कर फरार हो गये. सूचना पाकर पुलिस टीम घटना की जानकारी ली. साथ ही स्कूटी को कब्जे में लेकर सामु केजरीवाल को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version