नेत्र अनमोल, देखभाल जरूरी : आयुक्त

प्रशिक्षु आइएएस नैंसी सहाय के प्रयास से टोंटो में लगा नेत्र जांच शिविर सोमवार को भी होगी जांच चाईबासा : मानव जीवन में नेत्र का बड़ा महत्व है. इस कारण इसकी देखभाल जरूरी है, तभी हम अपनी आंखों को स्वस्थ रख सकते हैं. ये बातें कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त अरुण ने रविवार को टोंटो में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 6:31 AM

प्रशिक्षु आइएएस नैंसी सहाय के प्रयास से टोंटो में लगा नेत्र जांच शिविर

सोमवार को भी होगी जांच
चाईबासा : मानव जीवन में नेत्र का बड़ा महत्व है. इस कारण इसकी देखभाल जरूरी है, तभी हम अपनी आंखों को स्वस्थ रख सकते हैं. ये बातें कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त अरुण ने रविवार को टोंटो में आयोजित नेत्र जांच शिविर में कहीं.
नेत्र जांच शिविर का आयोजन प्रशिक्षु आइएएस नैंसी सहाय की ओर से किया गया था. प्रशिक्षु आइएएस की इस पहल की आयुक्त ने प्रशंसा की. शिविर में छात्र-छात्राओं समेत कुल 200 लोगों की नेत्र की जांच कर दवा और चश्मे दिये गये. नेत्र की जांच कश्यप आइ हॉस्पिटल, रांची के चिकित्सकों द्वारा की गयी. शिविर सोमवार को भी लगाया जायेगा. कार्यक्रम डीएसइ पुष्पा कुजूर, सिविल सर्जन डॉ जगतभूषण प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version