कार्यशाला. विश्व रंगमंच दिवस पर प्रशिक्षु कलाकारों को बतायी गयीं अभिनय की बारीकियां

जीवंत कारीगरी का दूसरा नाम है अभिनय’ चाईबासा : विश्व रंग मंच दिवस पर भारतीय जननाट्य संघ एवं कोल्हान कला संस्कृति संघ द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान अभिनय से संबंधित विभिन्न पहलुओं को कला के माध्यम से सिखाया गया. स्कॉट स्कूल में भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) द्वारा आयोजित कार्यशाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 6:31 AM

जीवंत कारीगरी का दूसरा नाम है अभिनय’

चाईबासा : विश्व रंग मंच दिवस पर भारतीय जननाट्य संघ एवं कोल्हान कला संस्कृति संघ द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान अभिनय से संबंधित विभिन्न पहलुओं को कला के माध्यम से सिखाया गया.
स्कॉट स्कूल में भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) द्वारा आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन इप्टा के अध्यक्ष कैसर परवेज ने किया. इस अवसर पर उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी कलाकारों को अभिनय के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया. ऐसे मंच का इस्तेमाल कर अपनी प्रतिभा को बड़े स्तर पर निखारने को कहा.
रमेश दास ने कहा कि अभिनय का दूसरा नाम जीवंत कारीगरी है, जिसमें किसी मूर्ति को नहीं, बल्कि खुद को दूसरी तसवीर में ढ़ालना पड़ता है. रंगमंच की ओर युवाओं के रूझान को देखकर मंच की सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस अवसर पर चक्रधरपुर से आये रंगकर्मी दिनकर शर्मा ने प्रशिक्षण दिया. 60 बच्चों ने कार्यशाला में भाग लिया. इस अवसर पर रतनलाल दोदराजका, अजय मित्रा, संजय चौधरी, ताराचंद चौधरी, कृष्ण कुमार जायसवाल, अलबर्ट कंचन, देवेंद्र मिश्रा, किशोर शॉ, श्यामल दास, जया मुखर्जी, मौसम राम, नेहा, अन्नु पुरती, बसंती गोप, प्रभाकर तिवारी आदि उपस्थित थे.
वहीं दूसरी ओर, खादी ग्रामोद्योग भंडार भवन महुलसाई में कोल्हान कला संस्कृति संघ द्वारा आयोजित दस दिवसीय कार्यशाला में मशहूर रंगकर्मी मो निजाम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. अखड़ा की अध्यक्ष उषा मिश्रा द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में लगभग 25 प्रतिभागी उपस्थित थे. कार्यशाला में बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित कला को प्रस्तुत किया जायेगा. अभिनय के जरिये उनके जीवन पर प्रकाश डाला जायेगा. रविवार को 10 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ जो कि 5 अप्रैल तक होगा. कार्यशाला के दौरान विभिन्न स्थानों से रंगकर्मी प्रशिक्षण देने आयेंगे. मौके पर अखड़ा की अध्यक्ष ऊषा मिश्रा एवं रंजीत राजीव मुंडा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version