कोल्हान विवि. आज से कॉलेज व पीजी विभाग में भरे जायेंगे परीक्षा फॉर्म
उपस्थिति जांच के बाद भर सकेंगे फॉर्म पीजी व स्नातक में 7000 विद्यार्थी भरेंगे परीक्षा फॉर्म कोल्हान विवि के 22 विभाग के विद्यार्थी सेंट्रल लाइब्रेरी में बने कार्यालय में भरेंगे फॉर्म पीजी हेड व विभागाध्यक्षों के फॉरवर्ड के बाद ही विद्यार्थी भर पायेंगे फॉर्म चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगभीभूत कॉलेज व पीजी विभाग में […]
उपस्थिति जांच के बाद भर सकेंगे फॉर्म
पीजी व स्नातक में 7000 विद्यार्थी भरेंगे परीक्षा फॉर्म
कोल्हान विवि के 22 विभाग के विद्यार्थी सेंट्रल लाइब्रेरी में बने कार्यालय में भरेंगे फॉर्म
पीजी हेड व विभागाध्यक्षों के फॉरवर्ड के बाद ही विद्यार्थी भर पायेंगे फॉर्म
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगभीभूत कॉलेज व पीजी विभाग में पहली बार स्नातक व पीजी फाइनल इयर के विद्यार्थी कड़े नियम के तहत परीक्षा फॉर्म भरेंगे. परीक्षा फॉर्म भरने के लिये विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए. मंगलवार से सबंधित कॉलेज व पीजी विभाग में परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. केयू के 22 विभाग के लिये सेंट्रल लाइब्रेरी कार्यालय में विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं.
परीक्षा फॉर्म जमा करने से पूर्व उन्हें प्रिंसिपल व विभागाध्यक्षों से अपनी उपस्थिति जांच करानी पड़ेगी. इसके बाद वे अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं. विवि के इस नियम का पालन नहीं करने वाले कॉलेज व विभागध्यक्षों पर कार्रवाई का निर्देश विवि प्रशासन की ओर से दिया गया है.
इस बार पीजी व स्नातक में लगभग सात हजार से अधिक विद्यार्थी फाइनल परीक्षा में शामिल होंगे. स्नातक में टाटा कॉलेज व को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदुपर में सबसे अधिक विद्यार्थी हैं.
………450 विद्यार्थियों को विवि भेज चुका है नोटिस : कोल्हान विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, इतिहास, कॉमर्स, केमेस्ट्री, फिजिक्स समेत अन्य विभाग के लगभग 450 विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिये आवासीय पत्र भेजा गया है. इसके बाद भी विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं हो सकी. हालांकि इसके लिये विवि ने कई बार विशेष कक्षाएं तक चलायी.