सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहें : डीआरएम

चक्रधरपुर : जीवन में सकारात्मक सोच जरूरी है. इस सोच के साथ चलने वाले लोगों को हमेशा सफलता मिलती है. उक्त बातें चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने कही. वे गुरुवार को मंडल सभागार में मार्च माह में सेवानिवृत्त हुए 36 रेलकर्मचारियों के विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे. डीआरएम राजेंद्र प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 6:28 AM

चक्रधरपुर : जीवन में सकारात्मक सोच जरूरी है. इस सोच के साथ चलने वाले लोगों को हमेशा सफलता मिलती है. उक्त बातें चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने कही. वे गुरुवार को मंडल सभागार में मार्च माह में सेवानिवृत्त हुए 36

रेलकर्मचारियों के विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे. डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी के दौरान सफलतापूर्वक अपने दायित्वों को निभाया, जो सराहनीय है. मौके पर उन्होंने कर्मचारियों से जीवन की अधूरी इच्छाएं पूरी करने का सुझाव दिया. समारोह का संचालन वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी डीएन दिग्गी ने किया. इस मौके पर वरीय मंडल वित्त प्रबंधक विजय नाथ, मंडल कार्मिक पदाधिकारी मनिशंकर, कल्याण निरीक्षक चंचल कुमार, दामु पुरती आदि मौजूद थे.

रेलकर्मचारियों ने दिये सुझाव : रेलकर्मचारियों ने सेवाकाल के दौरान हुए अनुभवों को अधिकारियों के समक्ष रखा.
साथ ही रेलवे को कई सुझाव दिये. टाटा के चीफ लोको इंस्पेक्टर (सीएलआइ) दुर्गा माधव दास ने कहा कि अधिकांश लोको (इंजन) में वातानुकूलित (एसी) काम नहीं करता है, एक समान रोशनी की व्यवस्था नहीं है. इससे लोको पायलटों को परेशानी हो रही है. ऐसी समस्याओं को दूर किया जाना चाहिए.
6.45 करोड़ रुपये खाते में जमा :
31 मार्च को चक्रधरपुर रेल मंडल से 36 रेलकर्मचारी सेवानिवृत्त हुए. उन्हें मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने दक्षिण पूर्व रेलवे का प्रतीक चिह्न, प्रमाण पत्र, पेंशन पेमेंट ऑडर (पीपीओ) समेत अन्य प्रमाण पत्र दिये गये. साथ ही 6.45 करोड़ रुपया कर्मचारियों के बैंक खाता में भेजा गया.
ये हुए सेवानिवृत्त :सुबोध हेंब्रम, मधुसूदन उरांव, प्रेम नाथ यादव, जेएस तांती, बी बाबू राव, एल तिर्की, पुष्पा लकड़ा, वी उमा महेश्वरी राव, पी गीता देवी, दुर्गा माधव दास, एम चंद्र शेखर, कुरसु माझी, राम गरीब, सत्यभरत, नागदेव, गणेश बहादुर क्षत्रि, सुकुमार चांद, विदेशी भुई, सावित्री महतो, पुतकर, कारु नुनु, डीवी अचार्या, कृष्ण देव, उदय शर्मा, पूर्णचंद्र दिल्ला, मोहम्मद एच खान, कौशल कुमार पांडेय, सुखो उरावइन, श्री नारायण, मो मुस्ताक, तुलसी सोय, मो अयुब खान, सत्यनारायण साहु, श्याम सुंदर तांती, एस मिश्रा व वीके सिंह शामिल है.

Next Article

Exit mobile version