चक्रधरपुर : प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर ने गुरुवार को कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें कई विद्यालयों में खामियां पायी गयीं. बीइइअो ने प्राथमिक विद्यालय रुगड़ी, प्राथमिक विद्यालय बोड़ादोरो, प्राथमिक विद्यालय सनाइकुटी, प्राथमिक विद्यालय सहजोड़ा एवं मध्य विद्यालय गोपीनाथपुर का निरीक्षण किया, जहां एमडीएम, भवन निर्माण, सभी तरह के सिविल वर्क, सभी तरह की पंजी,
शिक्षक एवं छात्रों उपस्थिति व परीक्षा फल आदि की जांच की गयी. जांच में मिली खामियों को जल्द से जल्द सुधार कर लेने का निर्देश दिया गया. उन्होंने विशेष तौर पर जिन विद्यालयों में भवन का निर्माण कार्य अधूरा पाया, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक भवन निर्माण कार्य पूरा कर लेना था, बावजूद कई विद्यालयों में निर्माण कार्य अधूरा है. ऐसे विद्यालयों को अप्रैल माह तक का अल्टीमेटम दिया गया है. ऐसा नहीं होने पर डीकी के निर्देशानुसार सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जायेगा.