तीन घंटे तक एइएन को बनाये रखा बंधक

चक्रधरपुर : गलत तरीके से तीन कर्मचारियों का पोस्टिंग करने के आरोप में अनुसूचित जाति व जनजाति रेल कर्मचारी संघ के सदस्यों ने गुरुवार को सहायक अभियंता (एइएन) निर्मल कर्मकार का घेराव किया. इस दौरान एइएन को उनके ही कार्यालय में तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा गया. दोपहर 12 से 3 बजे तक संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 6:29 AM

चक्रधरपुर : गलत तरीके से तीन कर्मचारियों का पोस्टिंग करने के आरोप में अनुसूचित जाति व जनजाति रेल कर्मचारी संघ के सदस्यों ने गुरुवार को सहायक अभियंता (एइएन) निर्मल कर्मकार का घेराव किया. इस दौरान एइएन को उनके ही कार्यालय में तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा गया. दोपहर 12 से 3 बजे तक संघ ने एइएन श्री कर्मकार चैंबर में बैठे रहे, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका.

एक दिन का दिया समय
तीन घंटे के घेराव के बावजूद कोई फैसला नहीं होने से आक्रोशित संघ के सदस्यों ने सहायक अभियंता निर्मल कर्मकार को पोस्टिंग वापस लेने के लिए एक दिन का समय दिया है. संघ के मंडल अध्यक्ष चितरंजन महाली ने कहा कि एइएन कर्मकार ने गलत तरीके से बिलमित्रपुर व बरसुवां के तीन कर्मचारियों की पोस्टिंग चक्रधरपुर में की है, जबकि ट्रांसफर व पोस्टिंग उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. वर्ष 2004 में रेलकर्मी राजू मुखी ने लोटापहाड़ से चक्रधरपुर में पोस्टिंग के लिए आवेदन दिया था. उनकी मां की तबीयत खराब है. ऐसे जरुरतमंद रेलकर्मी को चक्रधरपुर पोस्टिंग नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि रेलकर्मचारी के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version