सोनीजामुदा हत्याकांड का खुलासा. आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

प्रेमी ही निकला सोनी का हत्यारा चक्रधरपुर : प्रेमी दीपक प्रधान ने अपनी प्रेमिका सोनी जामुदा की गला दबा कर हत्या की थी. हत्या के बाद मृतक के फोन को लेकर दीपक बैगुनासाई गांव चला गया. इसके बाद 25 मार्च को दीपक प्रधान कोलकाता चला गया. उक्त बातें थाना परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 6:29 AM

प्रेमी ही निकला सोनी का हत्यारा

चक्रधरपुर : प्रेमी दीपक प्रधान ने अपनी प्रेमिका सोनी जामुदा की गला दबा कर हत्या की थी. हत्या के बाद मृतक के फोन को लेकर दीपक बैगुनासाई गांव चला गया. इसके बाद 25 मार्च को दीपक प्रधान कोलकाता चला गया. उक्त बातें थाना परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु आइपीएस पीयूष पांडेय ने कही.
उन्होंने कहा कि आरइकॉलोनी स्थित एम 58/2 के रेलवे हाइस्कूल के प्राचार्य मृत्युंजय जयडू के क्वार्टर में 24 मार्च को नौकरानी कैरी जामुदा की पुत्री सोनी जामुदा का शव बरामद हुआ था. इसके बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गयी. मृतक के मां कैरी जामुदा व बहन रुकमणि जामुदा ने बताया कि बैगुनासाई निवासी सोरेन जामुदा के पुत्र दीपक प्रधान के साथ मृतक सोनी जामुदा का प्रेम संबंध था. इसके बाद पुलिस ने
मां कैरी जामुदा व बहन रुकमणि जामुदा से कहा था कि प्रेमी दीपक प्रधान का फोन आने पर अविलंब पुलिस को सूचना दें. बुधवार को दीपक का फोन अाने पर सोनी के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस बल गांव पहुंची और दीपक प्रधान को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version