चाईबासा : ग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कार्य समिति की बैठक सोमवार को जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसके बाद कांग्रेस भवन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का पुतला लेकर रैली निकाली गयी. दोनों नेताओं के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी जैन मार्केट चौक पर पहुंचे.
वहां कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र का गला घोटना बंद करो आदि नारे लगाये. तत्पश्चात नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पुतला दहन किया गया.