3.8 लाख से 35 साल का जमा 60 हजार मीट्रिक टन कचरा हटा
चाईबासा : ईबासा नगर पर्षद ने मधुबाजार में टाउन हॉल व मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए 35 साल से जमा 60 हजार मीट्रिक टन कचरा की सफाई कर ली है. टाउन हॉल प्रोजेक्ट का कार्य शुरू होने के बाद कचरा हटाने का कार्य शुरू किया गया. इसके लिये नगर पर्षद को 3.80 लाख रुपये खर्च […]
चाईबासा : ईबासा नगर पर्षद ने मधुबाजार में टाउन हॉल व मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए 35 साल से जमा 60 हजार मीट्रिक टन कचरा की सफाई कर ली है. टाउन हॉल प्रोजेक्ट का कार्य शुरू होने के बाद कचरा हटाने का कार्य शुरू किया गया. इसके लिये नगर पर्षद को 3.80 लाख रुपये खर्च करने पड़े. अब दोनों प्रोजेक्ट के कार्य में तेजी आने की उम्मीद है.
तीन चरणों में हटाया गया कचरा
कचरा हटाने का कार्य नगर पर्षद ने तीन चरणों में पूरा किया. पहले चरण में 12 ट्रैक्टर, एक हाइवा व दो जेसीबी लगायी गयी थी. वहीं दूसरे चरण में 10 ट्रैक्टर, एक हाइवा व तीन जेसीबी और तीसरे चरण में पांच ट्रैक्टर व दो जेसीबी लगायी गयी थी. एक माह के भीतर कचरे का निष्पादन किया जा सका.
पुलिस लाइन में डंप किया गया कचरा
मधुबाजार से हटाया गया कचरा पुलिस लाइन में डंप किया गया है. यहां सीआरपीएफ की 174 बटालियन को मिली जमीन काफी नीचे थी. उक्त कचरा डालने के बाद मुरूम से भर दिया गया. अगर सीआरपीएफ की ओर से कचरा डालने के लिये जमीन उपलब्ध नहीं करायी जाती, तो मधुबाजार का कचरा तय समय में उठ नहीं पाता.