9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्र से गायब पटरा बरामद, दो गिरफ्तार

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर सोनुवा रोड स्थित पुरानीबस्ती मुसलिम कब्रिस्तान से विगत 30 मार्च की रात को कब्र खोद कर गायब किये गये छह पटरा को पुलिस ने रामचंद्रपुर गांव से बरामद कर लिया है. जबिक पटरा चोरी करने वाले दो चोरों को भी धर दबोचा है. कब्र से पटरा चोरी करने के मामले में पुलिस […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर सोनुवा रोड स्थित पुरानीबस्ती मुसलिम कब्रिस्तान से विगत 30 मार्च की रात को कब्र खोद कर गायब किये गये छह पटरा को पुलिस ने रामचंद्रपुर गांव से बरामद कर लिया है. जबिक पटरा चोरी करने वाले दो चोरों को भी धर दबोचा है. कब्र से पटरा चोरी करने के मामले में पुलिस आगे का अनुसंधान जारी रखी है.

प्रशिक्षु आइपीएस पीयूष पांडेय ने थाना परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया कि कि पटरा चोरी मामले में रामचंद्रपुर निवासी सुनील तयसुम उर्फ किंडो तथा अजुर्न तयसुम को गिरफ्तार किया है. सूचना के आधार पर दोनों को पहले गिरफ्तार किया गया. इसके बाद दोनों की निशानदेही पर पटरा को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि कब्र से पटरा गायब होने के बाद मकसूद आलम ने थाना में एक मामला दर्ज किया था. कांड संख्या 41/16 के अनुसंधानकर्ता भरत भूषण सिंह ने काफी तत्परता से कार्य करते हुई दोनों चोरों को गिरफ्तार किया. आरोपी सुनील तयसुम व अजुर्न तयसुम ने कब्रिस्तान के गेट में लगे कुंडी को तोड़ कर अंदर घुसा और कब्र से पटरा निकला कर आसानी से गेट से निकल गये.

दोनों चोर रात में डांस कार्यक्रम देखने जा रहे थे. इसी क्रम में कब्रिस्तान में शव को दफन करते व पटरा लगाते देखा था. रात में वापस घर जाने के दौरान दोनों चोर कब्र से पटरा निकालकर ले गये. प्रशिक्षु आइपीएस श्री पांडेय ने कहा कि अनुसंधान जारी है. इस केस से संबंधित लोगों की खोजबीन की जा रही है.

अंजुमन ने जताया अाभार:अंजुमन के अध्यक्ष हाजी अरशद अहमद खान व सचिव तजम्मुल हुसैन ने चक्रधरपुर पुलिस की टीम का अभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा व प्रशिक्षु आइपीएस पीयूष पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुजरिमों को सलाखों के पीछे पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें