– शैलेश सिंह –
किरीबुरू : नव वर्ष आगमन से पूर्व पिकनिक का दौर सारंडा क्षेत्र में प्रारंभ हो गया है. सारंडा के प्राकृतिक जल स्नेतों व अन्य खूबसूरत वादियों में प्रति दिन काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आ रहे हैं.
जिसमें बच्चों की संख्या काफी अधिक है. सारंडा पूर्व से ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. जहां पिकनिक के कई मनोरम स्पॉट हैं. बाहरी पर्यटक बिना भय के सारंडा की इन खूबसूरत वादियों में पिरवार व दोस्तों के साथ पिकनिक मना सकते हैं. पुंडुल झरना (ओड़िशा सीमा में) जो किरीबुरू से लगभग 15 किमी घने जंगल में स्थित है. यहां गहरे पानी में नहाना काफी खतरनाक है.
जाटेसेरेंग झरना (करमपदा के समीप) की दूरी लगभग 17 किमी है. प्रोस्पेक्टिंग झरना (वन विभाग कार्यालय के नीचे) की दूरी 3 किमी है. पहाड़ के चारों तरफ से पानी निकलता है. यहां वाहन से काफी सतर्क होकर जाना होगा.कारो नदी के किनारे स्थित काठपुलिया एवं बराईबुरू वन विश्रमागार के समीप स्थल जिसकी दूरी बड़ाजामदा से लगभग 5-6 किमी है.