चार लोगों का अपहरण कर हत्या की आशंका
अपहृत की बहन ने थाने में दर्ज कराया मामला बंदगांव : बंदगांव थाना से 35 किमी दूर केड़के गांव में चार लोगों का अपहरण कर उनकी हत्या किये जाने की आशंका जतायी गयी है. इस संदर्भ में बंदगांव थाने में खूंटी गांव निवासी पार्वती देवी ने अपने भाई, भाभी व उनके दो बच्चों का अपहरण […]
अपहृत की बहन ने थाने में दर्ज कराया मामला
बंदगांव : बंदगांव थाना से 35 किमी दूर केड़के गांव में चार लोगों का अपहरण कर उनकी हत्या किये जाने की आशंका जतायी गयी है. इस संदर्भ में बंदगांव थाने में खूंटी गांव निवासी पार्वती देवी ने अपने भाई, भाभी व उनके दो बच्चों का अपहरण कर उनकी हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त करते हुए मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले में पार्वती देवी ने बताया है कि एक सप्ताह पूर्व उसके भाई 40 वर्षीय कृष्णा सिंह, उनकी 35 वर्षीय पत्नी लोचनवती देवी, नौ वर्षीय बेटा धनेश्वर सिंह और ढाई वर्षीय बेटी सरिता कुमारी का अपहरण कर लिया गया है.
उन्होंने सभी की हत्या की आशंका जतायी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण मुंडा कृष्णा सिंह के भाई छात्रपाल सिंह एवं चाचा सुखराम सिंह ने ही पूरे परिवार का अपहरण किया है.
सभी एक ही परिवार के
क्या है मामला
सुखराम सिंह के 12 वर्षीय पोते की मौत बीमारी से हो गयी थी. सुखराम सिंह ने इसका इलजाम कृष्णा सिंह की पत्नी लोचनवती देवी पर लगाया और कहा कि वह डायन है. उसने ही उसके पोते को जादू-टोने से मार डाला है.
मामले को सुलझाने के लिए गांव में बैठक हुई थी, लेकिन उसमें कोई फैसला नहीं हो सका था. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव था. कुछ दिन बाद रहस्यमय ढंग से कृष्णा सिंह का पूरा परिवार गायब हो गया.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस मामले की छानबीन करने गांव गयी है, लेकिन काफी सुदूरवर्ती इलाका होने की वजह से पुलिस को अब तक कोई कामयाबी नहीं मिली है. डीएसपी प्रियदशी आलोक के मुताबिक पुलिस गांव पहुंच चुकी है और 27 दिसंबर तक मामले का खुलासा कर देगी. डीएसपी के अनुसार जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह नक्सलियों की करतूत है या फिर आपसी विवाद का मामला. पुलिस मामले को जमीन व संपत्ति विवाद से भी जोड़ कर देख रही है.