तय रूट से ही निकलेगा अखाड़ा जुलूस

चाईबासा : सदर थाना में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें 10 अप्रैल को होने वाले सरहुल तथा 15 अप्रैल को निकलने वाले रामनवमी जुलूस पर चर्चा की गयी. सरहुल तथा रामनवमी जुलूस की रूट तय की गयी. तय हुआ दोपहर दो बजे से रामनवमी जुलूस निकलेगा. जुलूस का रात के दस बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:39 AM

चाईबासा : सदर थाना में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें 10 अप्रैल को होने वाले सरहुल तथा 15 अप्रैल को निकलने वाले रामनवमी जुलूस पर चर्चा की गयी. सरहुल तथा रामनवमी जुलूस की रूट तय की गयी. तय हुआ दोपहर दो बजे से रामनवमी जुलूस निकलेगा. जुलूस का रात के दस बजे तक हर हाल में समापन करना होगा. किसी भी तरह की भड़काऊ नारेबाजी या गाना नहीं बजाने की अपील की गयी. अखाड़ा कमेटी को निर्देश दिया गया

कि कमेटी के सदस्यों को कायदा और कानून में रखकर जुलूस निकालेंगे. रामनवमी जुलूस के लिए अलग-अलग अखाड़ों के अलग-अलग रूट तय किया गया. सभी अखाड़ों से निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकालने की अपील की गयी.

12 अप्रैल को एक बैठककर फिर से पूरे कार्यक्रम की समीक्षा करने का निर्णय हुआ. सरहुल जुलूस के लिए भी रूट निर्धारित की गयी. तय हुआ कि मेरीटोला से निकलकर बड़ी बाजार पुल, मुफ्फसिल थाना, होते हुए पोस्ट ऑफिच चौक होकर सदर बाजार, जैन चौक, बस स्टैंड चौक, गुरूद्वारा होते हुए पुन: मेरी टोला अखाड़ा पहुंचेगा. मौके पर पीएचइडी, विद्युत विभाग, थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, नगर पर्षद के कर्मचारी समेत राजा रजक, गुरुमुख सिंह खोखर, कुंदन वर्मा, काजू मधेसिया, वकील खान, मो बारिक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version