स्कूल से गायब मिले दो शिक्षक, शो- कॉज
कुइड़ा स्कूल में समय से पहले कर दी गयी थी छुट्टी बालजोड़ी व हाटगम्हरिया के स्कूलों में कम मिली बच्चों की उपस्थिति चाईबासा : उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने बुधवार को चार स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने जगन्नाथपुर प्रखंड के कुइड़ा स्कूल का औचक निरीक्षण किया. कुइड़ा स्कूल में समय से […]
कुइड़ा स्कूल में समय से पहले कर दी गयी थी छुट्टी
बालजोड़ी व हाटगम्हरिया के स्कूलों में कम मिली बच्चों की उपस्थिति
चाईबासा : उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने बुधवार को चार स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने जगन्नाथपुर प्रखंड के कुइड़ा स्कूल का औचक निरीक्षण किया. कुइड़ा स्कूल में समय से आधा घंटा पहले ही छुट्टी कर दी गयी थी. 11 बजकर तीस मिनट में स्कूल की छुट्टी करनी थी, लेकिन 11 बजे ही छुट्टी कर दी गयी थी. इस स्कूल के दो शिक्षक गायब थे. डीसी ने गायब दोनों शिक्षकों को शोकॉज किया. डीसी ने बालजोड़ी व हाटगम्हरिया के स्कूलों का भी निरीक्षण किया.
इन दोनों स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम थी. डीसी ने बच्चों की संख्या बढ़ाने का आदेश शिक्षकों को दिया. डीसी ने जैंतगढ़ के अग्रपरियोजना केंद्र का भी निरीक्षण किया. अग्रपरियोजना केंद्र बनकर तैयार हो गया है. पर अभी तक हैंडओवर नहीं किया गया है. डीसी ने संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को एक सप्ताह के अंदर केंद्र को हैंडओवर करने का आदेश दिया.