बंदगांव में किसान दंपती की हत्या
Advertisement
कराईकेला के कुरजुली गांव की घटना
बंदगांव में किसान दंपती की हत्या बंदगांव : कराईकेला थानाक्षेत्र की नक्सलप्रभावित नकटी पंचायत के गांव कुरजुली में अज्ञात अपराधियों ने एक किसान दंपती की हत्या कर दी. बुधवार की शाम करीब चार बजे बेटे ने घर में मृत पड़े माता-पिता को देखा और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके […]
बंदगांव : कराईकेला थानाक्षेत्र की नक्सलप्रभावित नकटी पंचायत के गांव कुरजुली में अज्ञात अपराधियों ने एक किसान दंपती की हत्या कर दी. बुधवार की शाम करीब चार बजे बेटे ने घर में मृत पड़े माता-पिता को देखा और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी.
ग्रामीणों ने बताया कि कुरजुली गांव के दोंगो टोला में नंदू कोड़ा (50) अपनी पत्नी मारांग माई कोड़ा (46) के साथ रहते थे. उनका घर टोले के एकदम किनारे पर है. दंपती का पुत्र साधुचरण कोड़ा टोले से थोड़ी दूर पर अलग रहता था. बुधवार की शाम करीब चार बजे साधुचरण जब अपने माता-पिता से भेंट करने उनके घर पहुंचा, तो उन्हें मृत पड़ा देखा. इससे वह घबरा गया और इसकी जानकारी गांव वालों को दी. बताया गया कि माता-पिता की हत्या के बाद साधुचरण गांव छोड़कर कहीं भाग गया है.
शाम में बेटे ने घर में पड़ा देखा दोनों का शव
ग्रामीणों को सूचना देकर हुआ फरार
इस प्रकार की घटना की सूचना मिली है. अभी पुिलस मामले की जांच कर रही है. मामले में नक्सली संलिप्तता प्रथम दृष्टया प्रतीत नहीं होती.
डॉ माइकल राज एस, पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम
किसान दंपती नंदू व मारांग की लाश देख कर बेटे साधुचरण के फरार होने की बात ग्रामीणों को पच नहीं रही है. लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर वह इस अवस्था में भागा क्यों? हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि नक्सली अथवा पुलिसिया लफड़े से बचने के लिए उसने ऐसा कदम उठाया, जबकि कुछ लोग हत्या में उसकी भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement