सभी स्कूलों को मिलेगा उपस्कर, रिपोर्ट जमा करें
चक्रधरपुर : शिक्षकों की मासिक गुरू गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती तेजिंदर कौर ने कहा कि हर स्कूल में अब फर्नीचर उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए अगले दो दिनों में उपस्कर की उपलब्धता की रिपोर्ट हर स्कूल के शिक्षकों को जमा करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि हर स्कूल […]
चक्रधरपुर : शिक्षकों की मासिक गुरू गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती तेजिंदर कौर ने कहा कि हर स्कूल में अब फर्नीचर उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए अगले दो दिनों में उपस्कर की उपलब्धता की रिपोर्ट हर स्कूल के शिक्षकों को जमा करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि हर स्कूल में बिजली लगेगी. अब तक केवल 153 स्कूलों की ओर से बिजली कनेक्शन का आवेदन व शुल्क जमा किया गया है.
जबकि सभी 238 स्कूलों की ओर से आवेदन व शुल्क जमा करना है. उन्होंने कहा कि अब रसोईया का मानदेय सीधे उनके हाथ में नहीं दिया जायेगा. बल्कि सभी का बैंक खाता में राशि जमा की जायेगी. जिन स्कूल के रसोईया का बैंक खाता नहीं है, वह तत्काल खुलवा लें. उन्होंने कहा कि रसोईया को केवल 10 महीने का ही मानदेय दिया जाना है. पूरे साल में 15000 रुपये प्रति रसोईया मानदेय दिये जाने का प्रावधान है. जिन स्कूलों में बाल संसद का गठन नहीं किया गया है.
वह 9 अप्रैल को बाल संसद का गठन सह बैठक का कार्य पूर्ण कर लें. वर्ग पांच पास करने के बाद छठा में और वर्ग आठ पास करने के बाद नौंवां में नामांकन करने वाले बच्चों की सूची की मांग की गयी है. जिन बच्चों का नामांकन नहीं हो सका है, उसे करा देना है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि असैनिक निर्माण कार्य को अप्रैल माह में ही पूरा कर लेना है. कार्य अधूरा छोड़ने वाले के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जायेगा. वर्ष 2014-15 का पोशाक राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा 2014-15 व 2015-16 का विद्यालय विकास अनुदान व मरम्मत मद की उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया. गोष्ठी में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रामपति राम, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार, राजेश खलखो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.